वानी

Add To collaction

तुम्हारी वजह से मैं आर्यन खन्ना बना

       आर्यन इश्क की अनोखी दास्तां चैप्टर 1

            मुझे तुमने आर्यन खन्ना बनाया है

कहते हैं या तो मोहब्बत बिस्तर तक आकर खत्म हो जाती है, या फिर वहीं से आकर बढ़ जाती है, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है की मोहब्बत बिस्तर से शुरू हो..........

आर्यन खन्ना, जिसके ईशारों पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री चलती है अपने गुस्से और अय्याशी के लिए जाना जाता है,

इसकी सबसे बड़ी कमज़ोरी है इसका गुस्सा,इसे हर रात एक लड़की चाहिए अपनी नीड पूरी करने के लिए,इससे ज़ादा इसे किसी चीज़ से मतलब नही और, दिखने मे ऐसा जैसे कामदेव

और उसकी भूरि आँखो मे हैं जाने कितने रहस्य......

आर के कॉर्पोरेशन

आर्यन अपनी कुर्सी पर बैठा कोई फाइल पढ़ रहा था, उम्र 27 साल, शार्प फीचर, और चेहरे पर हमेशा गंभीरता.... उसके दीमाग मे क्या चल रहा था कह पाना मुश्किल था...

उसके सामने खडा करीब 25-26 साल का एक लड़का बेहद डरा हुआ लग रहा था, और डरते हुए कहता है "मिस्टर खन्ना ये आपकी आने वाली अगली फिल्म की स्क्रिप्ट है....

आर्यन गुस्से मे उस फाइल को उस उस लड़के पर फेंकते हुए कहता है " ये कोई स्क्रिप्ट है,ऐसी घटिया कहानी मे मैं काम करूँगा तुमने सोच भी कैसे लिया नील, इसे उठाओ और दफा हो जाओ यहाँ से "

नील उस फाइल को उठाता है, और जल्दी से केबिन से बाहर निकल जाता है, और बाहर आकर अपने दिल पर हाथ रखते हुए कहता है "आज तो तु बच गया नील, वरना ये जल्लाद आज तुझे मार ही देता, इसका असिस्टेंट बनना यानी अपनी मौत को दावत देना"

और वहाँ से चला जाता है, काम करते करते शाम होगई थी, शाम को आर्यन अपने ऑफिस से बाहर निकलता है और कार की तरफ बढ़ जाता है तभी वहाँ एक लड़की आती है, जिसने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, और चेहरे पर बहुत सारा मेकप, लेकिन दिखने मे बहुत खूबसूरत और एलिगेंट लग रही थी....

वो आर्यन के करीब आती है, और उसके सामने खड़ी हो जाती है.. आर्यन उस लड़की को एक नज़र देखता है और अपनी एक आइब्रो उपर करते हुए कहता है "तुम्हे क्या चाहिए कनिका? "

कनिका उसके करीब जाते हुए केहती है "आने वाली परी सीरियल मे मेन फीमेल लीड"

आर्यन वहाँ से जाते हुए कहता है "कल ऑडिशन दे देना फिर देखते हैं"

तभी वो लड़की पीछे से केहती है "तुम्हारे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है, बस तुम हाँ कर दोगे तो.. "

वो अपनी बात अधूरी छोड़ देती है, आर्यन कुछ पल खामोश रहता है, फिर कार से टिक कर खड़े हो जाता है, और कनिका को उपर से नीचे तक देखने के बाद, अपनी उंगली से इशारा करता है, अपने करीब आने का,....

कनिका उसके करीब आती है, और कुछ कदम की दूरी पर खड़ी हो जाती है, आर्यन उसे कमर से पकड़ कर अपने करीब कर लेता है, और अपने दूसरे हाथ की उंगली उसके गालों से होते हुए नीचे लाते हुए कहता है "अगर आज रात तुम मुझे खुश कर दो तो मैं, तुम्हे ये रोल दिला दूंगा"

आर्यन की बात सुन वो लड़की उससे थोड़ा दूर होती है, और कार का दरवाज़ा खोलते हुए केहती है "लेट्स गो"

आर्यन एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "उफ्फ ये लड़कीआं और ये कामयाबी"

इतना केहकर वो भी कार मे बैठ जाता है, दोनो घर आते हैं, आर्यन कनिका को, गेस्ट रूम दिखाता है और खुद अपने कमरे मे चला जाता है, थोड़ी देर मे वो नहा कर बाहर आता है, इस वक़्त आर्यन ने अपनी कमर पे तावल लपेट रखा था,

तभी उसकी नज़र उसके बेड के पीछे लगी तस्वीर पर जाती है...

जिसमे एक दस साल की लड़की थी जिसने शादी का जोड़ा पहना हुआ था और, उसी के साथ एक 13 साल का लड़का खड़ा था जिसने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी

आर्यन उस लड़की के चेहरे पर हाथ फेरते हुए कहता है "सिर्फ तुम्हारी वजह से आज मैं आर्यन खन्ना बना हूँ इसके लिए मैं तुम्हे कभी माफ नही करूँगा"

इतना केहकर आर्यन वैसे ही उस कमरे से बाहर निकल जाता है और गेस्ट रूम की तरफ बढ़ जाता है

कनिका अपने नाइट सूट मे शीशे के सामने बैठी नाइट क्रीम लगा रही थी, तभी अचानक आर्यन उसकी बाजू पकड़ता है और झटके से उसे बेड पर पटक देता है....

कनिका कुछ समझ पाती उससे पहले ही आर्यन उसके उपर आ जाता है, और उसके गले पर किस करने लगता है, कनिका उसे पीछे धक्का देती है और प्यार से उसके गले मे अपनी बाहें डालते हुए दिलकश अंदाज़ मे केहती है "थोड़ा सब्र कर लो, मैंने अभी क्रीम भी नहीं लगाई है"

आर्यन कुछ पल उसे देखता है, फिर उसके कंधे से कपड़े को सरकाते हुए कहता है "मुझे खुश करने के लिए क्रीम की ज़रूरत नहीं है, तुम्हारा ये जिस्म ही काफी है"

इतना केहकर उसके गले पर किस करने लगता है, आर्यन लगातार उसे किस किये जा रहा था, वो किस करते हुए नीचे बढ़ जाता है, कनिका की मदहोशि भरी आहें पुरे कमरे में गूंज रही थी

आर्यन के हाथ, कनिका के पुरे जिस्म को महसूस कर रहे थे, हर उभार को,

उसे किस करते हुए आर्यन लाइट बंद कर देता है, फिर कनिका के दोनों हाथ ऊपर करके बांध देता है और कनिका के कपड़े उसके जिस्म से अलग कर देता है, और उसके अंदर समा जाता है,

कनिका अपनी बढ़ती हुई सांसो को काबु करते हुए केहती है "आई वांट्स तो टच यु"

कनिका की बात सुन आर्यन कुछ पल रुकता है, फिर उसके सीने को ज़ोर से दबाते हुए कहता है "ना मेरी जान, मुझे मेहसूस करने के लिए, मोहब्बत ज़रूरी है, सिर्फ ज़रूरत काफी नहीं है...

इतना केहकर आर्यन अपनी स्पीड बढ़ा देता है .....

करीब एक घंटे बाद आर्यन रुकता है, फिर एक नज़र कनिका को देख अपने हाथों से उसके हिस्से को मसलने लगता है, और फिर उसमे समा जाता है

आधी रात को करीब 2 बजे आर्यन कनिका के हाथ खोल देता है, और तावल लपेट कर गेस्ट रूम से बाहर निकल जाता है और अपने कमरे मे आकर बाथरूम मे चला जाता है....

और शावर के नीचे खडा होकर भीगने लगता है..... पानी की बूँदों के साथ उसकी आँखो से आँसु की एक धार बह निकलती है, थोड़ी देर बाद आर्यन अपने कमरे मे आता है और बेड पर लेट जाता है....

आखीर तस्वीर मे दिख रहे लड़का और लड़की कौन हैं? क्यों आर्यन खुद को हाथ नही लगाने देता? क्या है ऐसा जो इस रात के बाद भी उसकी आँखो मे आँसु थे?

जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी आर्यन - लव और लस्ट

मिलते हैं अगले चैप्टर मे तब तक के लिए

&nb

   19
3 Comments

sunanda

25-Apr-2023 01:28 PM

pyar ki dastan fantastic story mam

Reply

Mohammed urooj khan

09-Apr-2023 09:16 PM

शानदार 👌👌👌👌

Reply

So romantic....(⁠✯⁠ᴗ⁠✯⁠)

Reply